हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शाही ईदगाह कमेटी ने रामनवमी शोभायात्रा पर शरबत पिलाकर लोगों का किया अभिनंदन

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शाही ईदगाह कमेटी ने रामनवमी शोभायात्रा पर शरबत पिलाकर लोगों का किया अभिनंदन




चंद्रपुर में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, मुस्लिम समाज ने रामनवमी शोभायात्रा में भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा शरबत पिलाकर स्वागत किया । महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रामनवमी पर्व के अवसर पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। 


शहर के मेन रोड क्षेत्र से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत पिलाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। इस भावुक कर देने वाले नज़ारे को देखकर श्रद्धालु “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे। मुस्लिम समाज की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है।



इस अवसर पर शाही ईदगाह कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सैय्यद चांद मौजूद थे। यूनाइटेड यूथ के समाजसेवी शोएब शेख ने कहा कि, “हमने सभी हिन्दू भाईयों को रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। चंद्रपुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब पूरे देश के लिए एक मिसाल है। हमारा संदेश यही है कि हिन्दू-मुस्लिम सभी भाई-बहन मिल-जुलकर सौहार्द और भाईचारे के साथ रहें।” यह दृश्य चंद्रपुर जिले की साझी संस्कृति और आपसी एकता का प्रतीक बन गया है।
Previous Post Next Post