तीन लोगों की जान लेनेवाले आदमखोर बाघ को वन विभाग ने पकड़ा

तीन लोगों की जान लेनेवाले आदमखोर बाघ को वन विभाग ने पकड़ा 



महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक आदमखोर बाघ को वन विभाग के कर्मचारियों ने बेहोश कर पकड़ा है। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार, इस बाघ ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गांवों में तीन लोगों की जान ले ली थी। वन विभाग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 7 महीनों में बाघ ने निमढेला राउंड से सटे गांवों में तीन लोगों पर हमला कर उन्हें मार दिया था।

प्राप्त जानकारी अनुसार सावली चंद्रपुर वन विभाग के सावली व चिचपली वन परीक्षेत्र में आतंक फैलाने वाले और तीन लोगों की जान लेने वाले कई लोगों को घायल करने वाले आदमखोर बाघ को बुधवार रात वन विभाग ने पकड़ने में सफलता पाई है सावली वन परिक्षेत्र में नीलेश दुर्गा कोरेवार और शेषराव नागोसे तथा चितपल्ली वन परिक्षेत्र में मल्लाजी येगावार नामक मेंढपाल की बाघ के हमले में मौत हो गई थी बाघ द्वारा कई लोगों को घायल भी किया गया जिससे इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था बाघ को पकड़ने के लिए नागरिकों में वन विभाग के प्रति रोष था लेकिन बाघ कई बार चकमा देकर निकल जाता था। आखिरकार बुधवार की रात बाघ को सावली परिक्षेत्र में पकड़ लिया गया यह कारवाई मुख्य वन संरक्षक डॉ जितेंद्र रामगांवकर विभागीय वन अधिकारी प्रशांत खाड़े के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक विकास दरसे तथा सावली वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुरवे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सफलतापूक पूरी की चंद्रपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम नायगावकर ने बाघ को बेहोश किया बाघ को पकड़ने के बाद स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया और राहत की सांस ली है।
Previous Post Next Post