◼️राजस्व विभाग ने रेत तस्करों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
भद्रावती तालुका में अवैध रेत तस्करी के बढ़ते प्रमाण को देखते हुए भद्रावती के तहसीलदार राजेश भंडारकर ने अवैद्य रेत खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। तीन माह में रेत का अवैध परिवहन करने वाले 27 वाहनों पर कार्रवाई कर 2 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इनमें से 21 के मालिकों से 27 लाख 13 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। 6 वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया चल रही है।
रेत तस्करी में शामिल चालकों से जब्त वाहनों में बड़े हायवा ट्रक और ट्रैक्टर शामिल हैं। ये सभी वाहन मालिक अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर पिपरी, गोनाड,कोंढा नाला, बिजोनी पारोधी उंबर घाट आदि रेत से भरपूर नालों से रात में गुप्त रास्तों से रेत की तस्करी कर रहे थे। घाटों या नालों के पास के गांवों में वाहनों का तेज शोर गांव से भागे थके-हारे नागरिकों की नींद में खलल डाल रहा था। इन भारी वाहनों ने अच्छी खासी सड़कें बर्बाद कर दी हैं। तहसीलदार की इस कार्रवाई से रेत चोरों की नई तकनीक बाधित हुई और सरकार को राजस्व की प्राप्ति हुई।
तहसीलदारों की ऐसी कई कार्रवाइयों के कारण रेत संग्राहकों का डर उत्पन्न हो गया है। तहसीलदार भंडारकर को अपने कर्तव्यों के प्रति ऐसे ही सख्त बने रहना चाहिए। और रेत माफिया पर सख्त कार्रवाई करते रहना चाहिए आम नागरिकों ने ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Tags
Crime