अवैध शराब परिवहन का आरोपी गिरफ्तारः स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
चंद्रपुरः स्थानीय अपराध शाखा ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई की इस कड़ी में अपराध शाखा ने बिना लाइसेंस के शराब का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख 36 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।
3 मार्च को क्राइम ब्रांच पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले को खुफिया जानकारी मिली कि चंद्रपुर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर चंद्रपुर शहर के वीर सावरकर चौक पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान, एक मारुति अर्टिगा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 34 सीडी 7116 है, संदिग्ध तरीके से आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें कुल 1 लाख 36 हजार रुपए कीमत की बिना लाइसेंस की देशी-विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी खुशाल भैयाजी बांगड़े (40) रा. कोरपना को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आरोपी के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन और अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमोल कचोरे, पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले, मधुकर समलवार, पुलिसकर्मी सुनील गौरकर, सतीश अवतारे, रजनीकांत पुट्ठावार, प्रशांत नागोसे और दिनेश अराडे के नेतृत्व में की गई है।
Tags
Crime