शिवराज्य वाहतुक सेना के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष पद पर गुलाम गौस सिद्दीक़ी की नियुक्ति

शिवराज्य वाहतुक सेना के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष पद पर गुलाम गौस सिद्दीक़ी की नियुक्ति



चंद्रपुर : हिंदू हृदय सम्राट श्रीमान बालासाहेब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे, शिवसेना के मुख्य नेता माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब और संगठन के मार्गदर्शक और पूर्व सांसद श्री राहुल शेवाले साहेब के आशीर्वाद से गुलाम गौस अब्दुल हामिद सिद्दीक़ी को 'शिवराज्य परिवहन सेना' का चंद्रपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुलाम गौस सिद्दीक़ी को 'चंद्रपुर जिले' के सभी परिवहन धारकों से संपर्क करके संगठन का विस्तार करने के लिए जिला प्रमुख से परामर्श करने की सूचना किरण मिलिंद जाधव (उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य.) शिवसेना के पत्र द्वारा दी गई है।


साथ ही जो पद दिया गया है, उसका सम्मान बनाए रखने,पक्ष का विस्तार करने और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के आदेशों का कड़ाई से पालन करने की आशा व्यक्त की गई है।

गुलाम गौस सिद्दीक़ी की इस नियुक्ति पर उनके समर्थक और चाहनेवालों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
Previous Post Next Post