सर्राफा दुकानों से सोना चुराने वाले कुख्यात अपराधी को चंद्रपुर शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सर्राफा दुकानों से सोना चुराने वाले कुख्यात अपराधी को चंद्रपुर शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

CCTV फुटेज की मदद से मात्र 2 घंटे में पकड़ा गया अपराधी





चंद्रपुर: चंद्रपुर शहर पुलिस की तत्परता तथा CCTV की मदद से शहर के दो अलग-अलग सर्राफा दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना 12 फरवरी 2025 की है, जब आरोपी हरिओम ज्वेलर्स नामक दुकान में सोने की अंगूठी दिखाने के बहाने घुसा। दुकानदार ने उसे अंगूठियों का ट्रे दिखाया, लेकिन मौका मिलते ही आरोपी असली सोने की अंगूठी उठाकर नकली अंगूठी रखकर वहां से चला गया। कुछ समय बाद जब दुकानदार ने स्टॉक चेक किया, तो एक अंगूठी का बारकोड टैग गायब मिला। संदेह होने पर अंगूठी को जांचा गया, तो वह नकली निकली।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पूरी करतूत सामने आई। उसने 3.040 ग्राम वजन की, 35,000 रुपये मूल्य की सोने की अंगूठी चोरी की थी। इसी तरह, टिकमचंद सर्राफा एंड ज्वेलर्स में भी आरोपी ने इसी तरीके से 3.010 ग्राम सोने की अंगूठी (कीमत 30,000 रुपये) पर हाथ साफ कर दिया।

कुछ ही घंटे में पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। चंद्रपुर शहर पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके और उनकी अपराध जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे में आरोपी हम्ज़ा अब्दुल वाहिद शेख (30 वर्ष, निवासी अरविंद नगर, चंद्रपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

1 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद

आरोपी के पास से दोनों दुकानों से चुराई गई सोने की अंगूठियां (कुल 65,000 रुपये मूल्य), एक एक्टिवा स्कूटी (कीमत 45,000 रुपये) और ओप्पो कंपनी का मोबाइल (कीमत 20,000 रुपये) बरामद किया गया।

उपर्युक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। जांच दल में Dy.SP प्रमोद चौगुले, पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, उपनिरीक्षक संदीप बच्चीरे, हवलदार सचिन बोरकर, संतोष कनकम, भावना रामटेके, कपुरचंद खरवार, इमरान खान, रुपेश रणदिवे, दिलीप कुसराम, राजेश विताडे और विक्रम मेश्राम शामिल थे।

व्यापारियों से CCTV लगाने की अपील

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। इसीलिए सभी सर्राफा व्यापारियों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने दुकानों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
Previous Post Next Post