चंद्रपुर : जिले में अमली पदार्थ बिक्री करने वालों पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। इस अनुषंग से शहर पुलिस स्टेशन के पो उपनी संदीप बच्छीरे डीबी दल के साथ 22 फरवरी 2025 को पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दरम्यान अमान खान कोहीनुर तालाब मैदान दादमहल वार्ड में एमडी ड्रग्स बिक्री करने के लिए आने की गुप्त जानकारी मिली थी। यह जानकारी शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके को देकर पो उपनी संदीप बच्छीरे दल के साथ घटना स्थल पहुंचने पर जानकारी आधारीत अमान खान आते हुए दिखाई दिया। पुलिस दल ने अमान खान को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम अमान न्यायत खान पठान 24 रा. बाबानगर बाबुपेठ वार्ड होने का बताया। पुलिस ने अमान की जांच करने पर पैंट की जेब में प्लास्टिक प्रेस लॉक पन्नी में सफेद रंग का पावडर मिला। इस पॉवडर संदर्भ में पुछताछ करने पर एमडी ड्रग्स पॉवडर होने का अमान ने पुलिस को बताया।
एमडी ड्रग्स पॉवडर का वजन 9.40 ग्राम किमत 30 हजार और मोबाइल किमत 10 हजार नगद 350 ऐसा कुल 40 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह अमली पदार्थ संदर्भ में पुछताछ करने पर यह एमडी पॉवडर आवेश कुरेशी व्दारा देने का अमान खान ने बताया। साथ ही आवेश के बताने पर बिक्री करने और एक पुडी बेचने पर आवेश व्दारा 200 रुपए देने का बताया। अमान के बयान आधार पर पुलिस दल ने आवेश कुरेशी को गिरफ्तार किया है। इस में आरोपी ने अपने आर्थीक लाभ के लिए एमडी पॉवडर बिक्री सामने आया है। शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 132/2025 में कलम 8 (सी), 22(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में पो उपनी संदीप बच्छीरे, पोहवा सचीन बोरकर, संतोष कनकम, मपोहवा भावना रामटेके, नापोशी कपुरचंद खरवार, पोअ इमरान खान, रुपेश रणदिवे, दिलीप कुसराम, राजेश चीताळे, विक्रम मेश्राम मपोशी सारीका गौरकार, दिपीका झिंगरे ने की है। मामले की जांच एपीआय पंकज बैसाने द्वारा की जा रही है।
Tags
Crime