चंद्रपुर : शहर के स्वाद होटल और 3 बेकरी के मालक अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर के होटल, पेट्रोल पंप और घर पर सुबह ईडी ने छापा मारा है। नागपुर से ईडी के 25 अधिकारियो ने एक साथ छापा मारी की है।ताडोबा अंधारी बाघ प्रकलप के ऑनलाइन बुकिंग का ठेका अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर के चंद्रपूर वाईल्ड कनेक्टिव्हिटी सोल्युशन कंपनी के पास था।
ताड़ोबा परियोजना के निदेशक एवं मुख्य वन संरक्षक डॉ. ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी परियोजना में ऑनलाइन टिकट बिक्री में घोटाला हुआ है। इसका खुलासा जितेंद्र रामगांवकर ने किया इस मामले में डॉ. रामगांवकर की शिकायत पर रामनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।
इसमें 2020 से 2023 तक बुकिंग अंतर्गत 22 करोड़ 20 लाख की रक्कम में से 10 करोड़ 65 लाख जमा की थी. जिसमे 12 करोड़ 15 लाख 50 हजार का भुगतान न करने पर रामनगर पुलिस स्टेशन में वन विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में गिरफ़्तारी और जमानत पर छूटे अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार 8 जनवरी 2025 को सुबह तड़के ठाकुर के सरकारनगर स्थित आवास के साथ-साथ सावत होटल, पेट्रोल पंप और बेकरी समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। दस्तावेजों का सत्यापन चल रहा है। यह टीम नागपुर से पांच से छह इनोवा कारों में यहां पहुंची है और बताया जा रहा है कि इसमें 25 अधिकारियों की टीम है। वही ईडी के छापे से बड़ा मामला और कई दिग्गज नाम सामने आने के संकेत मिल रहे है।
Tags
Chandrapur