◼️वरिष्ठ अधिकारी की तथाकथित सांठगांठ से बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के ठेकेदारी कर्मियों का शोषण
◼️महाप्रबंधक को शिकायत की जायेगी : अजय दुबे
मध्य रेल नागपुर अंतर्गत बल्लारशाह रेलवे स्टेशन C & W विभाग के अस्थाई वाटर और क्लिनिंग कर्मियों का शोषण किया जा रहा है,इसके लिये सीनी. डीएमई मध्य रेल नागपुर की उदासीनता,लापरवाही और ठेकेदार से तथाकथित सांठगांठ जिम्मेदार है ऐसा आरोप भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने किया है।
बारम्बार वरिष्ठ एवं स्थानीय अधिकारियों को लिखित,मौखिक और प्रत्यक्ष मुलाकात कर शिकायत करने के बावजूद कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, पीएफ में घोटाला हुआ है।
रेल प्रशासन ने यदि न्याय नहीं दिया ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो धर्मवीर मीणा महाप्रबंधक के बल्लारशाह दौरे के समय सबूतों के साथ शिकायत की जायेगी। यही नहीं भाजपा कामगार मोर्चा द्वारा कामबंद आंदोलन भी करने के संकेत भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे द्वारा दिए गए हैं।
Tags
Chandrapur