जरूरतमंदों के लिए विभिन्न उपक्रमों के साथ मनाया गया जमीर भाई का जन्मदिन
सांसद प्रतिभाताई धनोरकर की उपस्थिति में बांटे गए गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन, साइकिल और कंबल
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार।
जन्मदिन की इन बधाइयों के बीच हर्ष और उल्लास छा गया।
मौका था आमेर बिल्डर & डेवेल्पर्स के संचालक व वणी शहर के समाजसेवक "जनाब_ज़मीर_खान_साहब" (जम्मू_भाई) के जन्म दिन पर आयोजित समारोह का।
वणी में सोमवार को धूमधाम के साथ जम्मू भाई का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन को यादगार बनाते हुए यहां पर गरीब महिलाओं को कंबल, सिलाई मशीनें और साइकिल बांटी गईं। इस दौरान चंद्रपुर,वणी, आर्नी लोकसभा की लोकप्रिया खासदार प्रतिभा ताई धनोरकर जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
जम्मू भाई को उनके चाहनेवालों,और शुभचिंतकों ने जन्मदिन की बधाई और मुबारकबाद दी।
Tags
wani