WCL कर्मचारी ने नदी में कुदकर की आत्महत्या! बेलोरा-नायगांव खदान में था डंपर आपरेटर

WCL कर्मचारी ने नदी में कुदकर की आत्महत्या!
बेलोरा- नायगांव खदान में था डंपर आपरेटर



घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा-नायगांव कोयला खदान में डंपर आपरेटर पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने आज दुपहर 1 बजे के दौरान बेलोरा वर्धा नदी पुल से कुदकर खुदकुशी कर ली है। प्रत्यक्षदर्शीयो ने देखकर सुचना तुरंत घुग्घुस पुलिस को दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटणा आज दुपहर 1 बजे की है।वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा -नायगांव कोयला खदान में डंपर आपरेटर पद कार्यरत गांधी नगर क्वार्टर नं 278 मे रहनेवाले वेकोलि कर्मचारी ने बेलोरा वर्धा नदी पुल से कुदकर खुदकुशी करली है।जिसकी पहेचान प्रत्यक्ष दर्श तथा पुल पर खड़ी बाइक को पहेचान कर हुआ है।कुछ परीजनो से खुदकुशी करने का कारन कर्जबाजार बताया जा रहा है।

घुग्घुस पुलिस को पुल के ऊपर से सोसाईड होने कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहेचान करने बाद जांच और तलाशी करने के लिए नदी घाट परीसर मे जुट गई हैं। घटणा के कुछ घंटे बाद नदी में डुबें व्यक्ति कि तलाशी करने लिए पुलिस ने चंद्रपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाकर गहेराई से जांच करने में लगी है।
Previous Post Next Post