*विधायक जोरगेवार का सूफी संत बाबा बहतुल्लाह शाह की दरगाह में चादर चढ़ा कर मनाया गया जन्मदिन*

विधायक जोरगेवार का सूफी संत बाबा बहतुल्लाह शाह की दरगाह में चादर चढ़ा कर मनाया गया जन्मदिन



चंद्रपुर : भाजपा के विधायक जोरगेवार जी का आज नागपुर रोड स्थित दरगाह बाबा बहतुल्लाह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा चादर चढ़ा कर जन्मदिन मनाया गया।


विधायक जोरगेवार जी और मुस्लिम बंधुओं ने दरगाह में हाजिरी होकर सामूहिक दुआ की। विधायक जोरगेवार का दरगाह कमेटी और मुस्लिम समाज द्वारा साल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तथा जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई।


दरगाह में भाजपा के विधायक जोरगेवार के करीबी राशिद हुसैन,राजिक,शाकिब,वसीम,इमरान शेख,इस्माइल शेख, शाहीन शेख,कौसर खान,मुस्लिम समाज के लोग, कमेटी के मेंबर्स,और ख़्वातीन ए इस्लाम की महिलाएं उपस्थित थीं।
Previous Post Next Post