हिरन के शिकार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हिरन के शिकार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 



राजुरा :- राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले टेंभुरवाही वन परिक्षेत्र में तार के फांस लगाकर हिरण का शिकार करने का मामला सामने आया है। टेंभुरवाही उपवनक्षेत्र के खांबाळा नियत वनक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 178 में तार के फांस लगाकर हिरण की शिकार करने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र सहायक प्रकाश मत्ते और वनकर्मचारीयों ने पहुंचकर मृत हिरण और शिकार में उपयोग की गयी सामग्री के साथ पिंटू सिडाम को गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण कानुन के विविध कलम तहत अपराध दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

यह कारवाई उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डु, उपविभागीय वन अधिकारी पवनकुमार जोंग के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश येलकेवाड के नेतृत्व में क्षेत्रासहायक प्रकाश मत्ते, वनरक्षक पवन देशमुख, भोजराज दांडेकर, विजय ताकसांडे, और वनमजुर संजय चितलवार आदि द्वारा की गई है।
Previous Post Next Post