*चंद्रपुर : बाघ के 4 नाखून के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

चंद्रपुर : बाघ के 4 नाखून के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


चंद्रपुर शहर के लोहारा में 30 दिसंबर को वन विभाग ने 4 वाघनख समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था वहीं इस मामले में कुछ आरोपी फरार हैं।

वर्ष 2024 में 20 बाघों और 17 तेंदुओं के मरने की खबर है। इनमें से अधिकांश बाघ दो बाघों के बीच लड़ाई में मारे गए हैं वहीं दूसरे बाघों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। साल 2024 में वन विभाग ने बाघ का शिकार करने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिसके बाद से वन विभाग ऐसे शिकारियों पर नजर रख रहा था।

चंद्रपुर वन क्षेत्र अधिकारी जी. एम नायगामकर को वाघनखों के अवैध व्यापारियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर लोहारा के संदीप हरि तोडासे और शेखराम किसान तोडासे को जाल बिछाकर 4 वाघनख के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इन वाघनख को अवैध व्यापार के लिए लाया गया था ये जांच मे स्पष्ट होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और 2 दिनों के लिए वनकोठरी की न्यायिक हिरासत में रखा गया।

उक्त मामला वन्य जीव संरक्षण के लिहाज से बेहद गंभीर है, इस मामले में आरोपियों की संख्या बड़ी हो सकती है,क्या आरोपियों ने बाघ का शिकार किया था? फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नायगामकर ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

उक्त सफल कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक जीतेंद्र रामगांवकर, प्रभागीय वन अधिकारी प्रशांत खाड़े, प्रभागीय वन अधिकारी निकिता चौरे, सहायक वन संरक्षक विकास तरसे, मध्य चांदा के आदेश शेंडगे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी नायगामकर, क्षेत्र सहायक तिजारे, एचपी डोंगरे के वनरक्षक कविता यादव, कोडापे, बोबाटे, यादव, परवे एवं मट्टामी द्वारा की गई है।
Previous Post Next Post