हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वाटप.
हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपूर कि ओर से बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए ज़रूरतमंद लोगों को कंबल का वाटप किया गया..
शासकीय रुगनालय,महाकाली मंदिर,बाएबतुल्ला शाह दरगाह और रामनगर समाज मंदिर जैसे इलाक़ों में जहां बेघर लोग अपना आसरा तलाश करते है वही फूटपाथ पे सोने वाले जरूरतमंद लोगों को साथ ही रेल्वे स्टेशन के गरजू राहगीरो को यह कंबल बाँटी गई।
हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब आमिर शेख़ कि अध्यक्षता में यह कार्य किया गया साथ ही इस कार्य को सफल करने में कोर कमेटी मेम्बर रमीज़ शेख़.,इरफान शेख़,अरबाज शेख़,आरिफ शेख़,नदीम शेख़,साजिद शेख,साहिल अन्ना,अल्ताफ अल्बानि,फरहान (बालू)शेख़,अयान शेख,शोएब शेख़.,अमन शेख़,तहूर शेख, तन्मय रामटेक,बाबु भाई,साहिल शेख, आरशान खान, फ़ैज़न शेख,ज़ुबैर मिर्जा शेख़.,आदिल शेख़.,दानिश शेख़.,फ़ैयाज़ क़ाज़ी,सकलैन शेख,सुमित यादव,बॉबी भाई,अंसार खान, आदि साथियों का योगदान रहा..।।