प्रशासन की अनदेखी से चंद्रपुर में इराई नदी के घाट पर दिन-दहाड़े रेत तस्करी

चंद्रपुर में इराई नदी के घाट पर दिन-दहाड़े रेत तस्करी जारी, प्रशासन मौन


चंद्रपुर: चंद्रपुर शहर के बिंबागेट से चोराडा मार्ग पर स्थित इराई नदी के घाट पर दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत तस्करी का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मूक दर्शक बने हुए हैं।

इस अवैध धंधे में कई नामचीन अपराधियों तथा कई राजनेताओं से जुड़े कार्यकर्ताओं का नाम सामने आ रहा है, जो न सिर्फ इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि अपने दबदबे के चलते स्थानीय प्रशासन को भी चुनौती दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में अधिकारियों का हस्तक्षेप करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि रेत माफियाओं की धमकियों से अधिकारी भी भयभीत रहते हैं।

चंद्रपुर शहर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित इस इलाके में अवैध रेत तस्करी बेखौफ तरीके से चल रही है। खास बात यह है कि इस तस्करी से सरकार का लाखों रुपये का राजस्व डूब रहा है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन और रेत माफियाओं के बीच साठ-गांठ के चलते इस अवैध धंधे को बढ़ावा मिल रहा है। इस मुद्दे पर बार-बार शिकायतें करने के बावजूद प्रशासनिक तंत्र मौन बना हुआ है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत है, ताकि अवैध रेत तस्करी को रोका जा सके और सरकारी राजस्व की हानि को टाला जा सके। जनता को अब यह सवाल खटक रहा है कि आखिर कब प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगा और रेत माफियाओं पर कार्रवाई करेगा।
Previous Post Next Post