महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यांक विभाग के अंतर्गत कोकण विभाग की महत्वपूर्ण मीटिंग आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी का मुख्य कार्यालय तिलक भवन, दादर (मुंबई) में संपन्न हुई।
इस मीटिंग के मुख्य अतिथि मा. अहमद खान साहब (उपाध्यक्ष, AICC अल्पसंख्यांक विभाग तथा प्रभारी मुंबई और महाराष्ट्र प्रदेश) थे और मीटिंग प्रदेश अल्पसंख्यांक विभाग के अध्यक्ष मा. डॉ. वजाहत मिर्जा साहब कि अध्यक्षता में हुई।
इस मीटिंग में कोकण विभाग में आने वाले सभी १३ जिला – शहर के अध्यक्ष तथा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस मीटिंग में आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कुछ अति संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई तथा सभी विधान सभा मतदार संघ का बारीकी से जायजा लिया गया।
प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देते हुए कोकण विभाग में संघटन और ज्यादा मजबूत करना, बूथ स्तर पर कमिटी बनाना तथा सोशल मीडिया सक्षम करने हेतु सभी पदाधिकारियों को सक्त निर्देश दिए गए।
अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. इमरान प्रतापगढ़ी साहब के नियोजित महाराष्ट्र दौरे के संदर्भ में तैयारी हेतु निर्देश दिए गए।
इस प्रकार की मीटिंग महाराष्ट्र के हर विभाग (रीजन) व जिला स्तर पर नियोजित है।
प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोनो ने अल्पसंख्यांक समाज के ज्यादा से ज्यादा लोकप्रथिनिधियोको इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।
Tags
Maharashtra