*डेंगू से बचाव के लिए नवजात शिशु वार्ड में मच्छरदानी वितरण*

◼️डेंगू से बचाव के लिए नवजात शिशु वार्ड में मच्छरदानी वितरण



AIPC Chandrapur द्वारा सिविल अस्पताल चंद्रपुर में संपूर्ण माह चलने वाले "नवजात शिशु हेतु मच्छरदानी वितरन " कार्यक्रम में हर दिन मच्छरदानी वितरण किया जा रहा है।


इस मौके पर AIPC Chandrapur की टीम ने लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी उपयोग करने कहा।
 
AIPC Chandrapur के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कोंड्रा ने जानकारी दी। नवजात शिशु वार्डो में मच्छरदानी वितरण का कार्य डेंगू के रोकथाम के लिया किया जा रहा है।

इस मौके पर ऑल इंडिया प्रोफेसनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव निसार शेख, उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, योगानंद चंदनवार, प्रीतिशा सहा, जयंत देठे, मनोज मटकुलवार,  और कांग्रेस के पदाधिकारी के अलावा वार्ड के कर्मचारी मौजूद थे।
Previous Post Next Post