पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर यूथ मुव्हमेंट ऑफ महाराष्ट्र चंद्रपुर का रक्तदान शिविर...
BLOOD DONATION
इबादत भी, ज़िंदगी भी
चंद्रपुर :- पैगंबर मोहम्मद साहब का त16 सितम्बर , दिन सोमवार (12 रब्बीउल-अव्वल, को जन्मदिन सारी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसे ईद मिलादुनंबी भी कहते है।
पैगंबर मोहम्मद साहब ने सारी दुनिया में मोहब्बत और भलाई के साथ साथ दुश्मन के साथ भी इंसानियत और अच्छा व्यवहार करने का उपदेश दिया है ।
"जिस किसीने एक इन्सान की जान बचाई, गोयके उसने तमाम इन्सानों की जान बचाई ." Qur’an 5:32*
(रक्तदान करने से कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन इसके फायदे मेडिकल और आध्यात्मिक दोनों तरह से बहुत बड़े होते हैं )
यूथ मुव्हमेंट ऑफ महाराष्ट्र चंद्रपुर के जानिब से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जटपुरा गेट चंद्रपुर में 16 सितंबर 2024 सोमवार को सुबह 09:00AM से 04:00 PM तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे सभी से भारी संख्या में रक्तदान करने की अपील यूथ मुव्हमेंट ऑफ महाराष्ट्र चंद्रपुर द्वारा की गई है।
Tags
Chandrapur