◼️बल्लारपुर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दो तलवारों के साथ गिरफ्तार किया..
बल्लारपुर:- पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने चंद्रपुर जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उसके आधार पर, बल्लारपुर पुलिस ने थाने के भीतर रिकॉर्ड पर अपराधियों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया। पुलिस थाना बल्लारपुर द्वारा दिनांक 31/08/2024 को आगामी त्योहार के दौरान रिकॉर्ड पर अपराधियों की जाँच हेतु गश्त के दौरान, मुखबिर से सूचना मिली कि रानी लक्ष्मी वार्ड, बल्लारपुर के कानूनी संघर्ष से प्रभावित एक बच्चे ने लोगों में दहशत बनाने की नियत से लोहे की तलवार छिपा रखी है। , उक्त स्थान पर जाकर बालक को हिरासत में लेकर उसके पास से लोहे की तलवार जब्त कर अपराध पंजी क्रमांक 844/2024 धारा-4, 25 भारतीय हथियार अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, जाधव उपविभागीय पुलिस अधिकारी, गडचांदूर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त प्रभार राजुरा, सुनील वी गाडे पुलिस निरीक्षक, सफौ. गजानन डोहिफोड़े, पोहवा. रणविजय ठाकुर, सुनील कामतकर, सत्यवान कोटनाके, संतोष दांडेवार, श्रीनिवास वाभिटकर, विकास जुमनके, लाखन चव्हाण, खांडेराव माने, वशिष्ट रंगारी, शेखर माथनकर आदि। स्टाफ ने किया है।
Tags
Crime