◼️डॉक्टर आलूरवार सिटी स्कैन के सामने आप ने किया अर्धनग्ण आंदोलन!
चंद्रपुर:- डॉक्टर आलूरवार सिटी स्कैन में कल राजुरा तहसील के खेडेगाँव से एक मरीज शिवाजी कांबळे को MRI के लिए लाया गाया था । MRI से पहले वहां के स्टाफ ने पेमेंट जमा करने को कहा मरीज के परिजनों ने पेमेंट जमा किया लेकिन मरीज की हालत ठीक नहीं होने की वजह से MRI नहीं किया गया । जब मरीज के परिजनों ने जमा किया हुआ पेमेंट वापस मांगा तो डॉक्टर आलूरवार ने पेमेंट देने से इंकार कर दिया आम आदमी पार्टी के लोगों ने इस मामले में डॉक्टर से बात की तो 7200 में से 3200 रु काट कर पेमेंट वापस किया गया आप आदमी पार्टी के पूछने पर की पेमेंट किस लिए काटा गया है तो डॉक्टर ने कहा हमारे यंहा आने का चार्ज है हम पैसे नहीं देंगे।
डॉक्टर आलूरवार सिटी स्कैन की इस लूटमार से नाराज आम आदमी पार्टी ने आलूरवार सिटी स्कैन के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध आंदोलन किया।
डॉक्टरों को भगवान कहा जाता है लेकिन जब डॉक्टर ही लूटमार करने लगे तो आम गरीब आदमी का क्या होगा।
Tags
Chandrapur