*पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर किराना किट वितरण* *जटपुरा यंग मुस्लिम कमेटी की ओर से अंध विद्यालय में मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी*

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर किराना किट वितरण..

जटपुरा यंग मुस्लिम कमेटी की ओर से अंध विद्यालय में मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी..


चंद्रपुर :- अमन-चैन का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी में सोमवार को हर हाथ मदद के लिए उठे। चंद्रपुर की सड़कों पर रहमतों की दिन-भर बारिश होते रही। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस की शक्ल में शहर के कोने-कोने से जुलूस ए मोहम्मदी में पहुंचे थे। जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने जुलूस स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा हुई। लोगों के बीच फल, केक और पेयजल के बोतल बांटे गए। 


जटपुरा यंग मुस्लिम कमेटी के सदस्यों ने अंधे बच्चों के विद्यालय में जाकर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाने का प्रोग्राम बनाया और कमेटी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंध विद्यालय जाकर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया और विद्यालय में किराना किट का वितरण किया गया।
इस मौके पर कमेटी के साजिद कुरैशी, इरफान कुरैशी, इजहार हुसैन,जावेद खान, रमीज हुसैन,एफाज कुरैशी,सोहेल खान,इजहार अली आदि मौजूद थे।
Previous Post Next Post