◼️सुधीर मुनगंटीवार को हराने के लिए कांग्रेस का दांव, राहुल की टीम से हो सकता है उम्मीदवार ?
आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों की समस्याएं सुनना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चन्द्रपुर जिले में मिली भारी सफलता मिलने के बाद अब पार्टी में आंतरिक प्रतिस्पर्धा बढ़ती नजर आ रही है।
BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्वाचन क्षेत्र बल्लारपुर-मूल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में संभावित उम्मीदवारों की लहर देखी जा रही है।
छात्र जीवन से ही कालेज व नागपुर विश्वविद्यालय की राजनीति से दिल्ली राजनीति तक सफर कर चुके व युवाओं में लोकप्रिय कांग्रेस के युवा नेता रोशन लाल बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की ओर से बल्लारपुर-मूल विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश की है, उन्होंने विधानसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, दादर मुंबई में आवेदन जमा कर दिया है।
नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ नज़र आने वाले कौन हैं रोशन लाल बिट्टू ?
AICC सदस्य व पूर्व सचिव रोशन लाल बिट्टू को ज़िले ही नहीं अपितु बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा जैसे राज्यों में कांग्रेस के छात्र युवा संगठन NSUI को विकट परिस्थितियों में मजबूत करने का श्रेय जाता है।
चंद्रपुर के जिला अध्यक्ष बनने के बाद वे कई बार कॉलेज/विश्वविद्यालय के चुनावों में सफल रहे हैं, रोशन लाल बिट्टू जिले की राजनीति के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर २०१७ से राष्ट्रीय सचिव पद पर आसीन हुए। ग़ैर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले रोशन लाल बिट्टू श्री राहुल गांधी के आंतरिक संगठनात्मक चुनावों के बदौलत दो-दो बार निर्वाचित होकर आये व जिले से प्रदेश तक NSUI का नेतृत्व किये।
भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने पर श्री राहुल गांधी के साथ वो कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की लगभग 4100 किलोमीटर पैदल यात्रा में साथ रहे, इसी बीच वह कांग्रेस नेता और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के और करीबी हो गये. आज रोशन लाल बिट्टू कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में श्री राहुल गांधी के साथ होते हैं।
बल्लारपुर विधानसभा में उम्मीदवार देने के दौरान वडेट्टीवार खेमे और धानोरकर खेमे बीच उम्मीदवारी को लेकर हो रही खींचतान में देखना दिलचस्प हो गया है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दिल्ली से ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी, इसलिए पूर्ण संभावना है कि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रोशन लाल बिट्टू के नाम पर ही मुहर लग सकती है। रोशन लाल बिट्टू के घोषणा से अन्य उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ गई है।
फिलहाल बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार वर्तमान विधायक हैं, लेकिन सच है कि आने वाले चुनाव में बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से उनकों बहुत ही कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Tags
राजनीति