*चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने की रैयतवारी कॉलरी पीड़ित परिवार से मुलाकात...* *रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट में घटना स्थल का निरक्षण कर दिया मदद का भरोसा...*

◼️चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने की रैयतवारी कॉलरी पीड़ित परिवार से मुलाकात...*

◼️रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट में घटना स्थल का निरक्षण कर दिया मदद का भरोसा...*



चंद्रपूर :- रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट में घर के अंदर 20 फूट जमीन धसने से लोगो में दहशत का निर्माण हो गया है। लोगों ने जमीन धसने से गड्डे में गिरी महिला को सही सलामत बाहर निकाला लिया
लेकिन जमीन धसने से एक महिला की जान जा सकती थी ये WCL की लापरवाही का परिणाम है Wcl  की लापरवाही से लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है ऐसा रामू तिवारी जी ने बताया है।



मुलाकात के समय चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष रामू तिवारी,महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सचिव के के सिंह ,किसान सेल के जिलाध्यक्ष भालचंद्र दानव,शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश अडूर,इंटक के चंद्रमा यादव सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous Post Next Post