*रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट में घर के अंदर 20 फूट धंस गई जमीन...* *लोगों ने जमीन धसने से गड्डे में गिरी महिला को सही सलामत बाहर निकाला..*

◼️रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट में घर के अंदर 20 फूट धंस गई जमीन...*

◼️लोगों ने जमीन धसने से गड्डे में गिरी महिला को सही सलामत बाहर निकाला..*


चंद्रपूर :- रैयतवारी कॉलरी आमटे लेआउट Wcl कोल बिल्ट एरिया है शुरुवात में ये जमीन खेती की हुआ करती थी जब कोयले की खदान शुरू हुई तो जमीन के बदले आमटे परिवार को नौकरी दी गई थी। नौकरी से रिटायरमेंट के बाद वसंत लक्ष्मण आमटे ने बिना डायवर्सन अधिकारियों की सांठ गांठ से अनाधिकृत लेआउट डालकर ये जमीन लोगों को बेच दी जबकि इस जमीन के नीचे कोयले की खदान थी।


कुछ वर्ष पूर्व जिल्हाधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार को इस खेती की जमीन पर अनाधिकृत लेआउट डालकर जमीन बेचने की शिकायत करते हुए निवेदन भी दिया गया था।  परंतु अभी तक कोई करवाई नहीं हुई आज जमीन धसने से एक महिला की जान जा सकती थी भविष्य में भी ऐसी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर उचित करवाई करनी चाहिए।आखिर दोषी कौन WCL या वसंत आमटे इस घटना से पूरे मुहल्ले में डर और दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है।
Previous Post Next Post