चन्द्रपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आमदार प्रतिभा ताई धनोरकर को उम्मीदवार बनाया....
चन्द्रपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर काफी खीचतान शुरू थी हर प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी पेश करने में जुटा हुआ था. कांग्रेस पार्टी में चंद्रपुर लोकसभा में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के विरोधी पक्ष के नेता आमदार विजय भाऊ वडेटटीवार और दिवंगत खासदार बाळूभाऊ जी की धर्मपत्नी आमदार प्रतिभा ताई धनोरकर के बीच उम्मीदवारी को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म था ।जिसपर आज कांग्रेस हाई कामण्ड की ओर से विराम लग गया और आखिरकार चंद्रपुर लोकसभा चुनाव में प्रतिभा ताई धनोरकर को उम्मीदवारी घोषित हो गई है।
Tags
Chandrapur