*जनविकास सेना के पप्पू देशमुख को पोलीस ने हिरासत मे लिया*

🔳 जनविकास सेना के पप्पू देशमुख को पोलीस ने हिरासत मे लिया..



चंद्रपुर :- पूर्व पार्षद तथा जन विकास सेना के संस्थापक पप्पू देशमुख को आज सुबह 11:00 बजे रामनगर पुलिस ने ऐतिहातन हिरासत में ले लिया। गौरतलब है की पप्पू देशमुख ने मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन होने वाली नई गटर योजना के खिलाफ में आंदोलन की चेतावनी दी थी। उनका आरोप था की 15 वर्ष पूर्व ऐसी ही गटर योजना के लिए करीब 100 करोड रुपए खर्च किए गए थे मगर यह योजना कार्यान्वित नहीं हो पाई थी।

पुराने ठेकेदार और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई किए बिना नहीं 506 करोड़ की योजना को महानगरपालिका ने मुख्यमंत्री के हाथ से भूमि पूजन करने का निर्णय लिया था। पप्पू देशमुख ने यह भी कहा था कि नया ठेकेदार मुख्यमंत्री का करीबी होने का अंदाजा है और अब इसकी वजह से चंद्रपुर वासियों को फिर से पूरे शहर में खुदाई मिट्टी धूल और अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पप्पू देशमुख ने सीधे-सीधे महानगरपालिका को भूमि पूजन करके बताने की चुनौती दे दी थी जिससे पुलिस को मुख्यमंत्री के 12 तारीख को होने वाले दौरे पर एडमिशन निर्माण होने का अंदाज़ हो गया था इसी वजह से आज रामनगर पुलिस की एक टीम में पप्पू देशमुख को हिरासत में लेकर बिठा लिया है और अब पुलिस जन विकास सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी विरासत में लेने के लिए ढूंढ रही है।

पुलिस द्वारा की जाने वाली इस कार्रवाई को राजनीतिक गलियां में निषेध किया जा रहा है और हिरासत में लेने के बावजूद पप्पू देशमुख ने जनता की आवाज उठाने का प्रण लिया हुआ है।
Previous Post Next Post