*AIMIM चंद्रपुर यूथ विंग के जिला महासचिव पद पर गाजी ए हिन्द सोसल फोरम के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवक सादिक़ हारून की नियुक्ति...!*

✡️ AIMIM चंद्रपुर यूथ विंग के जिला महासचिव पद पर गाजी ए हिन्द सोसल फोरम के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवक सादिक़ हारून की नियुक्ति...!


चंद्रपुर :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रति दक्षता, सक्रियता एवं योग्यता को देखते हुए एवं पार्टी के प्रति  उत्साह को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीना चंद्रपुर जिल्हा यूथ विभाग कमेटी द्वारा पार्टी का प्रचार व प्रसार करने व लोगों की समस्या का निवारण करने के उद्देश्य से सादिक़ हारून को चन्द्रपुर में क्षेत्र की आम जनमानस की कार्यकारणी में जिला महासचिव के पद पर नियुक्ति की गई। 

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के युथ जिलाध्यक्ष साहिद शेख ने बताया कि पार्टी द्वारा सादिक़ हारून को पद विस्तृत उत्तरदायित्व से परिपूर्ण है। समय समय पर देश व नगर में आने वाले परिवर्तनों एवं आपत्तियों के संदर्भ में  पार्टी को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, ऐसी पार्टी को आशा है। किसी भी प्रकार का भेदभाव एवं कपटपूर्ण नीति को आत्मसात न करते हुए पार्टी का कार्य पूर्ण उत्तरदायित्व को सामने हुए पूर्ण करेंगे, इन्हीं अपेक्षाओं के साथ पार्टी ने सादिक़ हारून जी को यह पदभार सौंपा है।

सादिक़ हारून जी को उनके चाहनेवाले और शुभचिंतको तथा Aimim चंद्रपुर की टीम ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Previous Post Next Post