*गाजी ए हिन्द सोसल फोरम के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवक सादिक़ हारून जी का AIMIM में प्रवेश करने के संकेत....*

🔳 गाजी ए हिन्द सोसल फोरम के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवक सादिक़ हारून जी का AIMIM में प्रवेश करने के संकेत....


चंद्रपुर :- शहर के मशहूर ओ मअरूफ गाजी ए हिन्द सोसल फोरम के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवक सादिक़ हारून जी का AIMIM में प्रवेश करने  की चर्चा शहर में हो रही है।
 
बताया जा रहा है कि जनाब सादिक़ हारून को chandrapur Aimim की जानिब से पार्टी जॉइन करने का निमंत्रण देकर कहा कि भाजपा और कांग्रेस मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है। वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह समझते हैं। मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर कांग्रेस द्वारा कोई ठोस आवाज नहीं उठाई जाती है। इसलिए एमआईएम में शामिल होकर असदुद्दीन ओवैसी साहब के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं।

अब देखना ये की जनाब सादिक़ हारून जी द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है।
Previous Post Next Post