◼️भाजपा शहर अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से 25 मुस्लिम माहिल को सिलाई मशीन का किया गया वितरण...
चंद्रपुर 15/3/24 :- विकास पुरुष पालक मंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के हाथो 25 मुस्लिम माहिल को सिलाई मशीन दी गई अल्पसंसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष चांद सैय्यद के माध्यम से रहमत नगर में 15, छोटा बाजार में 3, बगड़ खिड़की मे 3, दरगाह मस्जिद वार्ड में 4 सिलाइमशीन बांटी गई।
भाजपा शहर अल्पसंख्यक की ओर से मंगलवार को चंद्रपुर शहर में मुस्लिम महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब परिवार से संबंध रखने वाली 25 महिलाओं ने इसका लाभ उठाया। सिलाई मशीन का मकसद उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
पालकमंत्री सुधीर भाऊ ने बताया कि लाभान्वित महिलाओं को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर भाजपा शहर अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष सैय्यद चाँद ने कहा कि सिलाई मशीन की मदद से महिलाएं अपना रोजगार कर सकेंगी।
Tags
Chandrapur