*लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को झटका..* *जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हुई हार, चारों सीटों पर लेफ्ट ने मारी बाजी..*

◼️लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को झटका..

🔳 जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हुई हार, चारों सीटों पर लेफ्ट ने मारी बाजी..


नई दिल्ली :- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव इस बार काफी रोचक रहा। सभी प्रमुख सियासी दलों के छात्र संगठन ने इस चुनाव में भाग लिया था। खास बात यह है कि सभी सीटों पर लेफ्ट का झंडा लहराया है। बता दें कि पहले एबीवीपी सभी सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे-वैसे लेफ्ट का पलड़ा भारी हो गया। अंत में नतीजा 4-0 रहा।

बता दें कि इस बार जेएनयूएसयू के चुनाव में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ था और खास बात यह है कि पिछले 12 साल में पहली बार इतना ज्यादा मतदान हुआ है, जिसका नतीजा ये है कि ABVP और लेफ्ट के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा था लेकिन अब एक बार फिर स्थिति लेफ्ट के ही फेवर में चली गई है।


प्रेसिंडेंट से लेकर वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी की सीट पर लेफ्ट और जॉइंट सेक्रेटरी सभी पर लेफ्ट ने जीत हासिल की। कांटे की टक्कर सरीखे लग रहे मुकाबले में अब लेफ्ट पूरी तरह से एबीवीपी पर हावी हो गया था और एबीवीपी का जेएनयू में भगवा लहराने का सपना बस सपना ही रह गया है।

ये रहे नतीजे
4528 तक की काउंटिंग में लेफ्ट का जलवा

प्रेसिंडेंट

उमेश चंद्र अजमीरा (ABVP): 1676
धनंजय (Left) - 2598 (जीत)

उपाध्यक्ष

अवजीत घोष (Left) : 1676 (जीत)
दीपिका शर्मा (ABVP) : 1482

जनरल सेक्रेटरी

अर्जुन आनंद (ABVP) : 1961
प्रियांशी आर्या (BAPSA Left) : 2887 (जीत)

जॉइंट सेक्रेटरी

गोविंद दंगी (ABVP): 2066
मोहम्मद साजिद (Left) : 2574 (जीत)
Previous Post Next Post