🔳 अनियमित सेना भर्ती व अग्निवीर योजना से पीड़ित युवाओं से जय जवान अभियान के तहत घर घर जाकर संपर्क करेगी कांग्रेस, युवक कांग्रेस व NSUI ने बैठक कर किया ऐलान..
चंद्रपुर :- मोदी सरकार की अग्निवीर योजना की युवा विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए जय जवान अभियान के तहत युवा नेता मा. रोशन दादा बिट्टू के नेतृत्व में चंद्रपुर महाराष्ट्र के विभिन्न जगहों पर युवक कांग्रेस IYC व NSUI के साथियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री रोशन दादा बिट्टू ने कहा कि 60 लाख बेरोजगार युवाओं में से विभिन्न टेस्ट व प्रक्रियाओं द्वारा सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं व अग्निवीर योजना से प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है। अग्निपथ योजना न केवल देश के हितों के विरुद्ध है बल्कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य को प्रभावित कर रही है।
“BJP सरकार ने इन चयन परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में बेरोजगार युवाओं से तक़रीबन ₹100 करोड़ वसूले। अब प्रधानमंत्री मोदी से पूछने का समय आ गया है कि इस राशि का क्या हुआ? या इस ख़ून पसीने की कमाई को भी प्रधानमंत्री की छवि को चमकाने के लिए किसी आयोजन पर भी खर्च कर दिया गया है?
इस योजना के तहत युवा कांग्रेस व NSUI मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए प्रत्येक युवाओं तक जायेगी। उपस्थित प्रमुख नेताओं ने मार्गदर्शन किया, बैठक की अध्यक्षता NSUI जिलाध्यक्ष श्री शफाक शेख ने किया, इस समय माजी नगरसेवक प्रवीण पड़वेकर जी, माजी गट नेते देवेंद्र आर्य जी, महाराष्ट्र युवक कांग्रेस सचिव चेतन गेडाम जी, पूर्व नगराध्यक्ष छाया मढ़ावी जी, याकूब पठान जी, दानिश शेख़ , संजू ग्वालवंशी, हर्षल येलमुले, साहिल दाहिवले, हिमांशु आवले, श्रीकांत गेडाम, रेहान शेख, अमन शर्मा, नावेद शेख, आदित्य वैद्य, रोहित मातंगी, सोनू ठाकुर, ओम मिश्रा, करण सिंह, चेतन कोकड़े, दीपक कोटगले, जितेंद्र चुदरी इत्यादि प्रमुख लोग बैठक में उपस्थित थे।
Tags
Chandrapur