🔳सरकार जल्द से जल्द मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को रिहा करे...*
राजुरा :- शुक्रवार 09.02.2024 को जामा मस्जिद कमेटी और सकल मुस्लिम समाज कि और से मा. तहसीलदार साहेब राजुरा इनके माध्यम से भारत के महामहीम राष्ट्रपती और मा. प्रधानमंत्री भारत सरकार, मा. केंद्रीय गृह मंत्री, और साथ थी गुजरात के मुख्यमंत्री इन्को मुफ्ती सलमान अझरी साहब पर जो झुटे और गलत इलजाम लागाकर मुफ्ती सलमान अझरी साहब को फसाने कि और हजरत को परेशान करनेकी और बार बार टार्गेट करने कि जो साजिश चल रही इसके विरोध में अपना निषेध दर्शया और मुफ्ती सलमान अझरी साहब को जल्द से जल्द रिहा करणे कि मांग को लेकर मा. तहसीलदार साहब को निवेदन दिया गया. इस वक्त जामा मस्जिद कमेटी कि नायब सदर, सचिव,सदस्य साथ ही मुस्लिम समाज के युवा हजर थे!
Tags
Rajura