*गोल्डन ए जे ट्रेवल्स बल्लारपुर के प्रयास से उत्तर भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आभा ट्रेवल्स की बस सेवा बल्लारपुर से वाराणसी तक शुरू किया गया. इस पहल का भाजपा तालुका उत्तर भारतीय मोर्चा द्वारा किया गया भव्य स्वागत..*

🔘 गोल्डन ए जे ट्रेवल्स बल्लारपुर के प्रयास से उत्तर भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आभा ट्रेवल्स की बस सेवा बल्लारपुर से वाराणसी तक शुरू किया गया. इस पहल का भाजपा तालुका उत्तर भारतीय मोर्चा द्वारा किया गया भव्य स्वागत..*


चंद्रपुर :- जिले में उत्तर भारत के रहने वाले नागरिकों की संख्या भारी तादात में होने के कारण उनके आवागम के लिए  रेल सुविधा पर्याप्त उपलब्ध नहीं हो पाती हैं इस समस्या को ध्यान में रखते हुए गोल्डन एजे ट्रेवल्स के प्रमुख संचालक श्री श्रीकांत उपाध्याय जी, ईजाज सिद्दीकी,वीरेंद्र भाई,सह संचालक संदीप गुप्ता, मोहन निषाद इनके द्वारा बल्लारपुर से वाराणसी तक एसी स्लीपर कोच बस सेवा शुरू कराई गई है.
इस बस की प्रथम शुरुवात आज दिनांक 31 जनवरी 2024 को बल्लारपुर से किया गया चंद्रपुर में बाईपास रोड स्थित पं. मथुरा प्रसाद पांडेय जी के निवास स्थान के समीप बस के प्रथम आगमन पर शासकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय के नियामक अध्यक्ष एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामपाल भैया सिंह , श्री अजय दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा, हिंदी ब्राह्मण समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी ने पूजा अर्चना कर बस चालक एवम सहकर्मी को दुपट्टा देकर सत्कार किया साथ ही गोल्डन एजे ट्रेवल्स के सभी संचालकों को सुभकमनाएं दी. तत्पश्चात श्री अजय दुबे, विनोद तिवारी, रामपाल सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर बस को आगे की ओर प्रस्थान कराया...
इस अवसर पर प्रमुख रूप श्री देवीप्रसाद उपाध्याय जी, अनिल पांडे जी,मिथलेश पाण्डेय जिला संगठन महामंत्री भाजयुमो, सुभाष त्रिपाठी जी ,आनंद तिवारी जी , वेकोली के कामगार नेता सुदामा यादव जी, सूरज सिंह महानगर अध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा, उत्तर भारतीय मोर्चा के उग्रसेन पाण्डेय, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के तालुका महासचिव श्री दीपक पाठक जी, फिरोज सिद्दीकी, राममूरत यादव जी, वीरेंद्र परमार , राजू यादव ,संदीप शंकवार, श्री कृपाशंकर उपाध्याय, श्री धीरेंद्र मिश्रा जी, श्री रूपेश पांडेय, श्री उमाशंकर पांडेय जी, श्री सुनीत मिश्रा जी, श्री सुभाष त्रिपाठी जी, सत्यप्रकाश दुबे जी भाजपा नेता संदीप पोडे जी ,नौशाद शिदिकी जी ,मोइनुद्दीन शेख जी बीएमटी चौक संचालक गोल्डन ट्रेवल्स एंड सर्विसेस एवम अन्य  गणमान्य सदस्य मौजुद थे..
Previous Post Next Post