*श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शरबत वाटप...*

🔳 अयोध्या में श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शरबत वाटप...*


चंद्रपुर :- श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठापना  के उपलक्ष्य में निकली गई शोभायात्रा में हिन्दू-मुस्लिम एकता और धार्मिक सद्भाव BMT चौक रैयतवारी में देखने को मिला। प्राणप्रतिष्ठापना की शोभायात्रा जब BMT चौक से गुजर रही थी। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी जी और मुस्लिम समुदाय के लाेगाें ने शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए चिलचिलाती धूप से राहत देने के लिए पानी, शरबत और शीतल पेय से उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत एवं शीतल पेय पिलाया और राममंदिर प्राणप्रतिष्ठापना की शुभकामनाएं दी। 




इस टीम का नेतृत्व कर रहे नौशाद भाई ने बताया कि रामनवमी जैसे पर्व के मौके पर मुस्लिम भाइयों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत पिलाकर शहर में भाईचारा का संदेश दिया गया। इससे न केवल एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है। बल्कि धार्मिक सद्भाव बनाए रखने और एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में शामिल होंने से परस्पर सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है।


कोई मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना सभी मजहब एक जैसे हैं सिर्फ करने का तरीका अलग-अलग है हम सबको मिलकर भाईचारा बनाए रखना है कोई भी समाज का त्यौहार हो या पर्व हमारे बीएमटी चौक के मुस्लिम भाईयो की तरफ से हमेशा कुछ ना कुछ प्रोग्राम रखा जाता है जिससे इस देश में अमन - शांति और भाईचारा बरकरार रहे।
Previous Post Next Post