🔘 इनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी चंद्रपुर की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर किलबिल स्कूल के बच्चो के लिए किया गया विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन..*
चंद्रपुर :- इनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी चंद्रपुर की ओर से गणतंत्र दिवस को किलबिल स्कूल के बच्चो के लिए विविध प्रकार की प्रतियोगिता को लेकर मनाया गया और प्रतियोगिताओ मे हर कक्षा से बच्चों को पहला दूसरा और तिसरा इनम देकर प्रोत्सहन दिया और स्कूल के सभी बच्चों को खाने की सामग्री दी गई क्लब की अध्यक्ष डॉ. नियाज खान ने इस उपकरम मे साथ देने के लिए क्लब के पदाधिकारी पूनम कपूर, शाहिन शफीक, डॉ. विद्या बंगड़े, चंदा खंडरे, अशलेशा गुमदेलवार, मीरा अग्रवाल आदि को धन्यवाद दिया स्कूल प्रबंधक और स्टाफ ने क्लब का आभार व्यक्त किया।
Tags
Chandrapur