*तुकुम परिसर में 24 वर्षीय तुकुम निवासी युवक शिवा की हत्या...*

🔳  तुकुम परिसर में 24 वर्षीय युवक शिवा की हत्या...*



चंद्रपुर :-  तुकुम स्तिथ स्वप्निल काशीकर के कार्यलय के पास आपसी रंजिश के चलते तुकुम निवासी 24 साल के युवक शिवा की अज्ञात चार लोगों द्वारा हत्या कर दी गई, चंद्रपुर के रामनगर पुलिस थाना इलाके में हुई हत्या से बंगाली कैम्प परिसर में सनसनी फैल गई लोगो की भारी संख्या में रामनगर पुलिस थाने में भीड़ जमा हो गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार चार लोगों की हत्या में शामिल होने की आशांका जताई जा रही है पुलिस मौके पर पहुँचकर तफ्तीश कर रही है।

Previous Post Next Post