*बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को राजा खांडक्या बल्लारशाह का नाम दिया जाय. पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के मार्फत रेल मंत्री से NRUCC मेंबर अजय दुबे की मांग..*

*बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को राजा खांडक्या बल्लारशाह का नाम दिया जाए...
पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के मार्फत रेल मंत्री से NRUCC मेंबर अजय दुबे की मांग..*






बल्लारपुर:-  बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को राजा खांडक्या बल्लारशाह का नाम दिए जाने की मांग पालकमंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार से NRUCC मेंबर अजय दुबे ने की है.इस विषय में मंत्री महोदय ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है.
दरअसल बल्लारशाह/बल्लारपुर नगरी को 14 वीं शताब्दी में गोंड राजा खांडक्या बल्लारशाह ने बसाया था.बल्लारपुर और बल्लारशाह यह एक ही शहर के नाम हैं.जिसे लेकर अक्सर लोग भ्रमित हो कर सवाल पूछते हैं।


स्टेशन का नाम यूं तो बल्लारशाह है ही,लेकिन इसे ससम्मान नाम दिया जाना चाहिए,पुकारा जाना चाहिए तभी उस राजा के प्रति सच्चा सम्मान होगा बल्लारपुर वासियों और आदिवासी समाज के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक छोटा सा प्रयास होगा.
Previous Post Next Post