*मानवधिकार दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य को देखते हुए मिथलेश पाण्डेय, जिला संगठन महामंत्री भाजयुमो चंद्रपुर, को गड़चिरोली जिले में किया गया सम्मानित...*

◼️मानवधिकार दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य को देखते हुए मिथलेश पाण्डेय, जिला संगठन  महामंत्री भाजयुमो चंद्रपुर, को गड़चिरोली जिले में किया गया सम्मानित...

 
चंद्रपुर :- मानवधिकार दिवस पर, विभिन्न संगठनों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य किए जाने पर मानवधिकार संगठन न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ,  मंत्री महाराष्ट्र राज्य श्री धर्मराव बाबा आत्रम, गड़चिरोली जिले के लोकप्रिय सांसद श्री अशोक जी नेते, गड़चिरोली के विधायक देवराव होली जी, आरमोरी के विधायक श्री कृष्णा गजभे जी, पूर्व विधायक दीपक दादा आत्रम, श्री चंदेल जी, श्री मिश्र जी, श्री विनोद तिवारी जी, इनके प्रमुख उपस्थिति में इनके हाथों श्री मिथलेश पांडे जिला संगठन महामंत्री भाजयुमो इनको बुलाकर किए हुए कार्यों से प्रेरित होकर सम्मानित किया गया,, संपूर्ण मानवधिकार संगठन  परिवार गड़चिरोली का उन्होंने हृदय से आभार जताया है।
Previous Post Next Post