◼️चंद्रपुर में महाराष्ट्र युवक कांग्रेस व NSUI द्वारा हो रहे जाहिर व्याख्यान कार्यक्रम के बैनर से उजागर हुआ आपसी मतभेद...*
◼️कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले जी,महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राउत व जिले के NSUI के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू की फ़ोटो नदारत...*
चंद्रपुर 5 नवम्बर :- महाराष्ट्र युवक कांग्रेस व NSUI द्वारा शहर के मनपा पंठागण में आज 5 नवम्बर को होने वाले जाहिर व्याख्यान कार्यक्रम के शहर भर में बड़े बड़े बैनर लगाए गए हैं। जिसमे विपक्ष के नेता कांग्रेस आमदार मा. विजय भाऊ वडेटटीवार व महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिवानी वडेटटीवार के साथ व्याख्यानकर्ता प्रा.नितेश कराळे सर की फ़ोटो लगाई गई है परंतु कांग्रेस पार्टी के प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले जी, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल राउत व NSUI के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू जी की फ़ोटो नहीं लगाई गई जिस कारण लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है कि कांग्रेस में आपसी मतभेद और गुटबाज़ी अपने चरम सीमा पर है।
ज्ञात होता है कि कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस के बैनर में मा. विजय भाऊ वडेटटीवार की फ़ोटो न डालने के कारण CTPS परिसर में कांग्रेस के ही अनुसूचित जाति के नेता महेश मेंढे जी के साथ हाथापाई भी की गई थी और उनपर पार्टी प्रटोकॉल को फॉलो न करने की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत भी की गई थी।
सवाल ये भी है कि पार्टी प्रोटोकॉल सिर्फ कार्यकर्तओं के लिए ही होते हैं क्या? बड़े नेताओं के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होते।
कांग्रेस की आपसी कलह और मतभेद से कांग्रेस को आनेवाले चुनाव में फायदा होगा या नुकसान ये तो समय ही बताएगा लेकिन कांग्रेस आलाकमान को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
Tags
Chandrapur