*बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की लिफ्ट जल्द ही शुरु होगी NRUCC मेंबर अजय दुबे को रेल अधिकारियों का आश्वासन...*

◼️बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की लिफ्ट जल्द ही शुरु होगी NRUCC मेंबर अजय दुबे को रेल अधिकारियों का आश्वासन...*


बल्लारपुर :- बल्लारशाह रेलवे स्टेशन  प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 और 4/5 पर लिफ्ट का कार्य पूर्ण हो कर परीक्षण चल रहा है। जिस इस माह के अंत तक  यात्रियों की सेवा हेतु उपलब्ध किया जा सकता है।साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लिफ्ट कार्य अंतिम चरण में है जो कि दिसंबर माह के अंत में यात्रियों उपलब्ध हो सकती है। ऐसी जानकारी सीनियर डीसीएम मध्य रेल नागपुर श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने दी है.विदित हो कि राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद नई दिल्ली NRUCC सदस्य अजय दुबे इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत हैं।यह कार्य अगस्त माह में ही पूर्ण कर लिए जाने का  लिखित आश्वासन भी दिया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से विलंब हो रहा है।


Previous Post Next Post