*माजरी की NMOC खदान में मिट्टी खिसकने से 1 आदमी घायल ,5 डोजर 12 वॉल्वो ज़मी दोज...* *K.J सिंग की कंपनी के मैनेजर की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना....*

◼️माजरी की NMOC खदान में मिट्टी खिसकने से 1 आदमी घायल ,5 डोजर 12 वॉल्वो ज़मी दोज...*

◼️K.J सिंग की कंपनी के मैनेजर की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना....*


चंद्रपुर :- माजरी स्थित NMOC ओपन कास्ट खदान में मिट्टी उठाने का काम कर रही K.J सिंग की कंपनी के मैनेजर कुलवंत सिंग की लापरवाही के कारण सुबह 3 बजे 40 फिट करीब मिट्टी स्लाइड हो गई जिसकी वजह से एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हो गया बाकी के लोग सुरक्षित निकाले गए परंतु 5 डोजर और 12 वॉल्वो गाड़ी मिट्टी में दब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से 15 दिन पूर्व भी 2 वॉल्वो और 1 डोजर मिट्टी स्लाइड में दबने वाले थे फिर भी KJ सिंग कंपनी के मैनेजर द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया।


KJ सिंग कंपनी के मैनेजर कुलवंत सिंह कंपनी में काम कर रहे वर्करों के साथ दुर्व्यवहार करता है।वर्करों का कहना है कि मैनेजर कुलवंत सिंह हमारे हेल्पर और ड्राइवरों की पेमेंट से कटौती करके कमीशन खाता है। वर्करों का आरोप है कि नियम के अनुसार दीपावली का 20 हजार बोनस भी नही दिया गया।
KJ सिंग कंपनी के मैनेजर कुलवंत सिंह से फ़ोन पर बात करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने कहा मुझे कुछ नही पता आप wcl मैनजमेंट से बात कीजिये।

इस दुर्घटना की जाँच कर मैनेजर कुलवंत सिंग और K.J सिंग कंपनी पर करवाई की मांग स्थानिक लोगों ने की है।
Previous Post Next Post