चंद्रपुर :- जिले के स्थानिक मशहूर फिल्म डायरेक्टर और कैमरामैन जाहिर काज़ी इन्होंने Zk स्टुडिओ फिल्म्स अँड प्रोडक्शन के माध्यम से समाज को एक संदेश देने वाली हिंदी फिल्म तयार कि है, "नशा एक अभिशाप" जिसमे दिखाया गया है की नशा करने से अपने साथ साथ हमासे जुडे बेकसुर लोगो के जिंदगी मे भी प्रॉब्लम्स आते है, और इससे कई मासूम लोगो की ज़िंदगीया खराब होती है..जिसमे चंद्रपुर के कई उभरते हुए कलाकारों को मौका दिया गया है, और प्रेक्षकोका अच्छा समर्थन मिला है..इनकी फिल्म का प्रीमियर शो दिनाक 5.11.23 को मध्यवर्ती बैंक हॉल में प्रदर्शित किया गया,साथ ही साथ चंद्रपुर के कुछ जानी मानी हस्थिया इस फिल्म के प्रीमियर शो में उपस्तित थे, गोपाल जी मुंदडा (जनक योग नृत्य परीवार ट्रस्ट मुख्यालय चंद्रपूर), प्रकाश जी गुंठेवार, मुग्धा जी खांडे(समाजसेविका), स्नेहा कोहले इन्होंने Zk स्टुडिओ टीम के कार्य की सराहना करते हुये शुभकामनाएं दि, साथही प्रीमियर की शोभा बढ़ाई..इस फिल्म के मुख्य कलाकार जय यादव, प्रिया वर्मा, धैर्य यादव, रुबीना शेख, फ्रांसिस कुमार, प्रभात गांगुली, आयुषी बोबाटे, निखिल आसवानी, रूपेश डोंगरवार, निशा कांबले, धीरज राठी और राजू चक्रवर्ती इनका मुख्य कार्य रहा है.ये फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है Zk Studio चैनल पर,जिसका लिंक https://youtu.be/MoaeRFEmUko?si=OZAYc9zxIHJ5OvPg
आप लोग इस फिल्म को देख कर कलाकारों को भरपूर सपोर्ट और हौसला बढ़ाते हुए चैनल को LIKE SHARE और SUBSCRIBE करे..
◼️चंद्रपूर के कलाकारो की एक अनोखी पहल *नशा एक अभिशाप*
Tags
Chandrapur