*अवंती-अंबर सामाजिक प्रतिष्ठान के महेशभाऊ मेंढे जी के माध्यम से मनपा घंटा-गाड़ी व सफाई कर्मचारियों को दिवाली पर महिलाओं की भाऊ-बीज की भेंट व सत्कार...*

◼️अवंती-अंबर सामाजिक प्रतिष्ठान के महेशभाऊ मेंढे जी के माध्यम से मनपा घंटा-गाड़ी व सफाई कर्मचारियों को दिवाली पर महिलाओं की भाऊ-बीज की भेंट व सत्कार...


चंद्रपुर दि.15 नवम्बर :- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मा. महेशभाऊ मेंढे ने अवंती अंबर सामाजिक प्रतिष्ठान के माध्यम से मनपा घंटा-गाड़ी व सफाई कर्मचारियों को रवा-शक्कर और महिलाओं को साड़ी,पुरुषों को टॉवेल,शॉल का वितरण कर दिवाली मनाई। शहर के बाबूपेठ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ांगन में दिवाली के मौके पर रवा-शक्कर,साड़ी, शॉल,टॉवेल का सफाई कर्मचारियों को वितरण कार्यक्रम लिया गया।








 इस समय महेशभाऊ मेंढे, चंदाताई वैरागड़े शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस चंद्रपुर,महेश मेकलवार,रोशन रामटेके, वैभव अमृतकर, पियुष धुर्वे, सुनील गुढे, प्रदीप केवटे, निलेश भगरत, विद्या रंगारी, पियुष वानखेड़े, अविनाश मेश्राम, राहुल याल, प्रतिमा जगताप, प्रशांत उंदीरवाडे आदि उपस्थित थे.
Previous Post Next Post