◼️हिंदी ब्राह्मण समाज बल्लारपुर की ओर से जरूरतमंद खिलाड़ी बच्चो को कबड्डी किट का वितरण..
बल्लारपुर :- हिंदी ब्राह्मण समाज बल्लारपुर द्वारा श्री अनिल पांडे जी के सहकार्य से श्री अजय दुबे जी के हाथों, श्री मिथलेश पाण्डेय जी, श्री श्रीकांत उपाध्याय जी, टीम के उस्ताज़ श्री बालकृष्ण दुर्गे जी, श्री श्रीनिवास कंदकुरी जी,की प्रमुख उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु, उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश से आज दिनांक 23/11/23 को खिलाड़ी बच्चो को कबड्डी जर्सी और किट का वितरण किया गया, यह बच्चे आगे बढ़े और शहर का और जिले का नाम रौशन करे इसके लिए आगे भी ब्राह्मण समाज की ओर से जब भी सहायता की जरूरत हो वह भी निरंतर प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर योगेंद्र केवट, युगल मेडले , और संपूर्ण कबड्डी टीम की उपस्थिति थी।
Tags
बल्लारपुर