*संविधान दिवस के अवसर पर चंद्रपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।*

◼️संविधान दिवस के अवसर पर चंद्रपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।



चंद्रपुर :- दिनांक 27-11-23 सोमवार को संविधान दिवस के अवसर पर शाम 4 बजे से  चंद्रपुर शहर के बंगाली कैम्प स्तिथ माता मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।  साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संविधान प्रस्तावना का वाचन किया गया।  


यह कार्यक्रम मुख्य रूप से स्त्रीरोग तपासणी - डॉ. शरयु पाझारे,नेत्र तपासणी - डॉ. प्रज्वल भोयर,जनरल तपासणी - डॉ. राहुल नगराळे,वैद्यकिय अधिकारी - डॉ. आदित्य सपकाल,बालरोग तपासणी - डॉ. रूपाली नगराळे,वैद्यकिय अधिकारी डॉ. आदित्य मेहेत्रे, दंतरोग तपासणी - डॉ. मिनाक्षी मिश्रा और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


 संविधान एवं उससे प्राप्त अधिकारों के बारे में मा. आमदार प्रतिभाताई धनोरकर व रामु भैय्या तिवारी, शहर जिलाध्यक्ष चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित किया गया। अड़.प्रीतिषा साहा व सचिन रामटेके ने अपनी टीम की मदद से लगभग 125 लोगों की निःशुल्क जांच की और उन्हें डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार दिया और आहार और व्यायाम के बारे में समझाया और स्वास्थ्य देखभाल करने की सलाह दी। 



सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अश्विनीताई खोब्रागडे द्वारा किया गया। वहीं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोदभाऊ दत्तात्रेय, मा. विजय नड़े, मा.महेश मेंढे, अख्तरभाई सिद्दीकी, नौशादभाई शेख,भालचंद्र दानव,प्रदेश कांग्रेस सोसल मीडिया के महासचिव सुल्तान अशरफ अली,हर्षित रामटेके, श्रीमती सुनीता धोटे, श्रीमती धोबे ताई,इरफान शेख, कदर शेख, मा. रामकृष्ण कोंड्रा, मा. ऐजाज शेख, मा. जयंत देठे, मा. जीतेश कुलमेठे, मुन्ना तवाड़े, विनीत डोंगरे, गुंजन येरने, सागर खोबरागड़े, एड परोमिता गोस्वामी एवम सभी सदस्य शामिल हुए। साथ ही माता मंदिर बंगाली कैम्प कमेटी के उपाध्यक्ष मा. विश्वजीत साहा, सचिव संतोष चक्रवर्ती और सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इसके अलावा बोधिपथ बहुउद्देशीय संस्था, चंद्रपुर और साधना ह्यूमन वेलफेयर मल्टीपरपज सोसायटी द्वारा शुभेच्छा दिया गया।
अड़.प्रितिषा साहा ने सभी को धन्यवाद देते हुए शिविर का समापन किया।
Previous Post Next Post