◼️पालकमंत्री मा. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के खिलाफ वायरल वीडियो को लेकर भाजयुमो व कामगार मोर्चा की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज...*
चंद्रपुर :- बाबा मस्की दंपत्ति द्वारा पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के विरुद्ध बिनावजह मात्र सस्ती प्रसिद्धि हेतु आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर वीडियो वायरल करने के विरुद्ध भाजयुमो जिला संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे ने जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेसी से मिलकर निवेदन सौंप कर कारवाई करने का अनुरोध किया.
पूर्व विदर्भ भाजपा कामगार मोर्चा उपाध्यक्ष रामदास दुर्योधन ने गडचांदुर पुलिस स्टेशन में निवेदन सौंपा.गडचांदूर पुलिस ने भा दं वि धारा के 294,506 तहत मामला पंजीबद्ध किया है. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि आगे से यदि किसी ने भी इस प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि की तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा.
इस मौके पर जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष संदीप पोडे,चंद्रपुर महानगर भाजपा कामगार मोर्चा अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर, उग्रसेन पांडे,उत्तर भारतीय मोर्चा महासचिव दीपक पाठक, भाजपा कामगार मोर्चा जिला सचिव योगेंद्र केवट,इंद्रजीत सिंह ,राजू निषाद,रवि चिलका, नौशाद सिद्दकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Tags
चंद्रपुर