◼️इनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी की ऑफिशियल क्लब विजिट सम्पन्न...*
◼️क्लब के की ओर से 3 प्रोजेक्ट लिए गए जिसमें इनर व्हील ब्रांडिंग, अलग-अलग क्षेत्रों में काम करनेवाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। तथा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ समय बिताया गया...*
चंद्रपुर :- इनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी की ऑफिशियल क्लब विजिट 03/10/2023 को यंग रेस्टोरेंट से शुरू होकर देबू सावली वृद्धाश्रम में संपन्न हुई क्लब के अध्यक्ष डॉ. नियाज खान ने बताया हर साल इस प्रोग्राम में जिला 303 की चेयरमैन आती है।इस बार की चेयरमैन शीला देशमुख जी नागपुर से उपस्तित थी क्लब के काम जायज़ा लेने के बाद क्लब के की ओर से 3 प्रोजेक्ट लिए गए जिसमें इनर व्हील ब्रांडिंग, अलग-अलग क्षेत्रों में काम करनेवाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। तथा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ समय बिता कर किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. नियाज खान उपाध्यक्ष उमा जैन सचिव चंदा खंड्रे सचिव अश्लेषा घुमडेलवार आईएसओ सुनीता जायसवाल सीसी सीमा गर्ग पीडीसी डॉ.विद्या बांगड़े क्लब की संस्थापक शाहीन शफीक, पूनम कपूर शकुंतला गोयल संगीता त्रिवेदी मनोरमा सिंग कल्पना गुप्ता और क्लब के बाकी सदस्य भी उपस्थित थीं।
Tags
Chandrapur