◼️बल्लारपुर बायपास हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख की मदद...*
चंद्रपुर 18 नवम्बर :- सितंबर माह में बल्लारपुर बाइपास पर ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में मारे गए 4 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिला प्रशासन को इस संबंध में तुरंत सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये के हिसाब से कुल 20 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है।
27 सितंबर 2023 को हुए हादसे में राजकला मोहुर्ले, इरफान खान (रा. बाबूपेठ, चंद्रपुर), अनुष्का खेरकर (रा. बल्लारपुर) और संगीता अनिल चाहंडे (रा. साईनगर, गढ़चिरौली) की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र ऑटो रिक्शा चालक-मालिक संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र खांडेकर और जिला अध्यक्ष मधुकर राऊत ने पालक मंत्री से मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने की मांग की थी. प्रस्ताव भेजने के 20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री सचिवालय ने मृतक के कानूनी उत्तराधिकारियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से वित्तीय सहायता की मंजूरी दी गई है।
Tags
चंद्रपुर