◼️ZRUCC मुंबई की बैठक में अजय दुबे मेंबर NRUCC रेल मंत्रालय ने अनेक मुद्दे उपस्थित किए...*
मुंबई :- 4 अक्टूबर को क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति ZRUCC मध्य रेलवे जोन की मुंबई में संपन्न 124 वीं बैठक की अध्यक्षता *महाप्रबंधक नरेश लालवानी* ने की.जिसमें *सांसद श्री धनंजय महाडिकजी,सांसद श्री अरविंद सावंत,सांसद श्री जय सिद्धेश्वर महास्वामी शिवाचार्यजी* तथा महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और कर्नाटक के 40 ZRUCC सदस्य उपस्थित थे
*वरिष्ठ ZRUCC सदस्यों सर्वश्री दामोदरजी मंत्री चंद्रपुर,श्री शिवनाथजी बियाणी कोल्हापुर,श्री शामसुंदर जी मानधना लातूर,श्री केतन भाई शाह मुंबई,श्री वसंतभाई बाछुका अकोला,श्री संजीवजी वर्मा झांसी*, आदि के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद *NRUCC सदस्य अजय दुबे* ने अनेक सुझावों और समस्याओं को प्रमुखता से रखा.
जिसमे कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन को डेली करना,काजीपेठ पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करना,वर्धा बल्लारशाह पैसेंजर को शाम 5 की बजाय 6 बजे रवाना करना,इसी पैसेंजर का विस्तार भुसावल तक करना,DRUCC,ZRUCC और NRUCC सदस्यों के नाम और मोबाईल नंबर उनके स्थानिक रेलवे स्टेशनो पर प्रदर्शित करना,ताकि यात्री गण सुझाव/समस्याएं बता सकें.आदि का समावेश था.जिस पर महाप्रबंधक और संबंधित अधिकारियों का सकारात्मक रवैया रहा...
Tags
Mumbai